बच्चों को हिन्दी पढ़ाना प्यारी सखियों
भाषा का ज्ञान कराना प्यारी सखियों
हिंदी के अक्षर समझ नहीं आए
तो रेखा बना के सिखाना प्यारी सखियों
हिन्दी की मात्रा समझ नहीं आए
तो शब्दों को बोल सुनाना प्यारी सखियों
हिंदी का व्याकरण समझ नहीं आए
तो चित्र बनाके दिखाना प्यारी सखियों
हिंदी के वाक्य समझ नहीं आए
तो कविता, कहानी सुनाना प्यारी सखियों
हिंदी की गिनती समझ नहीं आए
तो रोज दिनाँक लिखाना प्यारी सखियों
बातचीत करना उन्हें नहीं भाए
तो ये है, अपनी भाषा बताना प्यारी सखियों
बच्चों को हिन्दी पढ़ाना प्यारी सखियों
**जिज्ञासा सिंह**